ॐ सांई राम
शिर्डी के साईं बाबा ग्रुप के सभी सदस्यों
अथवा
सभी श्री साईं भक्तों को सूचित किया जाता है,
की पिछले 4 वर्षों से चली आ रही पदयात्रा पहली जनवरी को (पुलिस लाइन, विकास पूरी से आरंभ होकर श्री साईं मेमोरियल, साईं बाबा मंदिर, लोधी रोड, नयी दिल्ली) की भांति आनेवाले इस नववर्ष के आगमन की शुभ घडी (पहली जनवरी 2010 को, प्राता: 5 बजे) और बाबा जी के श्री चरण कमलों में आने वाले नववर्ष के हर पल की मंगल कामना और हर प्राणी में प्रेम और सद्भावना की कामना हेतु 5वीं पदयात्रा के लियें सभी श्री साईं भक्तों को निमंत्रण करती है |
हमारा प्रयास इस वर्ष दिनांक 01 जनवरी २०१० को श्री साईं नाथ महाराज जी की महा पालकी का आयोजन करना है |
जिसका आयोजन शिर्डी के साईं बाबा ग्रुप द्वारा किया जायेगा एवं श्री साईंनाथ जी की महा पालकी पुलिस लाइन, विकास पूरी से प्राता: 5बजे आरंभ होकर श्री साईं मेमोरियल, साईं बाबा मंदिर, लोधी रोड, नयी दिल्ली तक जाएगी |
पदयात्रा में भाग लेने वाले नियमित श्री साईं सेवकों के नाम :
* भावेश आनंद (आनंद साईं, शिर्डी के साईं बाबा)
* श्री ख़ुशी राम
* योगेश बांगा (रेमेडी हाउस, हस्तसाल, उत्तम नगर, नयी दिल्ली)
* श्री अशोक सतीजा
* श्री दीपक कुमार (गोल्डेन ज्वेलरी हाउस, नॉएडा सेक्टर-45)
* श्री प्रतीक राय
* श्री अजय कपूर
* श्री मनीष नागपाल (वर्जिन वुड फ्लोरिंग)
महा पालकी में भाग लेने हेतु
इच्छुक श्री साईं भक्त अपना नाम इ-मेल द्वारा bhaweshanand@saimail.com
पर दर्ज करवा सकते है |
नाम लिखवाने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर है, महा पालकी यात्रा में आपका सहयोग ही हमारी प्रेरणा है, आयोजनकर्ताओ एवं श्री साईं सेवक संस्थाओं से भी आग्रह है कि वह अपना सहयोग प्रदान करने कि कृपा करें अथवा संपर्क करें |
श्री साईं जी के श्री चरणों में
क्षमा प्रार्थी - भावेश आनंद (आनंद साईं)
मोबाइल न. +919910808888 (मयंक आनंद साईं)
For Daily SAI SANDESH
Join our Group today
Click at our Group address :
http://groups.google.co.in/group/shirdikesaibaba
Current email address :
shirdikesaibaba@googlegroups.com
Also visit us at :
No comments:
Post a Comment